जालंधर: बुधवार दिन-दिहाड़े न्यू रेलवे रोड पर स्थित मस्जिद वाली गली के एक घर को निशाना बनाते हुए गैस सिलैंडर, 15,000 की नकदी तथा अन्य सामान पर चोर हाथ साफ कर गए। थाना नवीं बारादरी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में संजय यादव निवासी बिहार मौजूदा निवासी न्यू रेलवे रोड मस्जिद वाली गली ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है और कैटरिंग का काम करता है।
वह रोजाना की तरह कम पर गया हुआ था करीब 1 घंटे बाद ही वापस आया तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं और अंदर से गैस सिलैंडर, 15000 की नकदी तथा अन्य सामान चोरी हो चुका था। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पीड़ित के अनुसार पिछले 15 दिनों में चोरों की तरफ से लगातार तीसरी बार उसके घर को निशाना बनाया गया है।