विज्ञापन

Punjab सरकार ने पहली बार प्राईवेट मालिक से जमीन खरीद कर ग्राम पंचायत को सौंपी : Harpal Singh Cheema

दिढ़बा के गाँव खड्यिाल में गंदे पानी की निकासी के हल के लिए उठाया सार्थक कदम

दिढ़बा/ संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन राज्य को विकास की बुलन्दियों पर ले जाने के लिए हम लगातार मेहनत कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद और भरोसा है कि जल्दी ही पंजाब के लोग सर्वाेत्तम सुविधाओं के समर्थ बन जाएंगे। यह प्रगटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिढ़बा के गाँव कोठे आला सिंह ( खड्यिाल कोठे) में गंदे पानी की निकासी की काफी देर से चली आ रही समस्या का स्थायी निपटारा करने के लिए विकास कामों की शुरुआत करते हुए किया।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि गाँव कोठे आला सिंह के निवासियों की इस माँग के योग्य हल के लिए पंजाब सरकार द्वारा पहली बार 37 लाख रुपए की लागत के साथ किसी प्राईवेट व्यक्ति से ज़मीन खरीद कर ग्राम पंचायत को दी गई है जिससे पिछले कई दशकों से इस संकट से जूझ रहे गाँव वासियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि गाँव की ग्राम पंचायत के पास कोई भी अतिरिक्त ज़मीन नहीं थी और गाँव में गंदे पानी की निकासी का कोई भी प्रबंध न होने के कारण कई बार इस मुद्दे पर गाँव वासियों में आपसी मतभेद भी पैदा हो जाते थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास स्वरूप गाँव वासियों को बड़ी राहत मिलेगी और जल्दी ही इस प्रोजैक्ट के आरंभ होने से इसी ज़मीन पर ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क भी बनाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विधान सभा हलका दिढ़बा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करवाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं और यहाँ के लोगों की हर ज़रूरत से वह पूरी तरह अवगत हैं और हर सुविधा को चरणबद्ध ढंग से यकीनी बनाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर गाँव के और विकास कामों के लिए 25 लाख रुपए की ग्रांट का ऐलान किया जिससे नालियों के लिए भूमिगत पाईपें भी डाली जा सकें।

इस मौके पर गाँव के सरपंच भोला राम ने पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा का विशेष धन्यवाद करते हुये कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने गाँव वासियों के इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण गंदे पानी की निकासी का मुद्दा गाँव वासियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरप्रीत सिंह पीतू, कैबिनेट मंत्री के ओ. एस. डी तपिन्दर सिंह सोही, बीडीपीओ दफ़्तर सुनाम के जे. ई गुरप्रीत सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य आदरणिय भी उपस्थित थे।

Latest News