कनाडा में रहते पंजाबी गायक एवं एक्टर सिप्पी गिल एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। वह ब्रिटिश कोलंबिया फॉरेस्ट में ऑफरोडिंग पर अपने एक दोस्त के साथ निकले थे कि रास्ते में उनकी जीप पलट गई। सिप्पी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हादसे की जानकारी शेयर करते हुए लिका है कि उसकी टांगों और बैक पर कुछ खरोंचे लगी हैं।
कुदरत से प्यार करने वाले गायक-एक्टर सिप्पी गिल ने अपनि पलटी हुई जीप की वीडियो भी शेयर की है। साथ ही लिखा है कि एक गोरे अंग्रेज ने उनकी मदद की। उनकी गाड़ी को सीधा किया। गाड़ी के सारे शीशे टूट गए हैं। उन्होंने लिखा कि यदि गोरा अंग्रेज न आता तो उन्हें रात वहीं पर गुजारनी पड़ती या फिर पैदल जाना पड़ता जो असंभव सा था।
मुझे और मेरे दोस्तों को जंगलों में रहने की भूख
गायक सिप्पी ने गिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ है वह ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) का फॉरेस्ट एरिया है। लोगों को जैसे डाउन टाउन जैसे इलाकों में रहने की भूख होती है वहीं पर मुझे और मेरे दोस्तों को कुदरत के आगोश में जंगलों में रहने और ऑफ रोडिंग की भूख है।
उन्होंने लिखा है कि कई-कई दिन बिना इंटरनेट और बिना फोन के दुनिया स् दूर जंगल में रहने का स्वाद ही अलग है। उन्होंने अपने दोस्तों का जिक्र करते हुए कहा कि गैरी और अमरिंदर लेक हाउस में सोए हुए थे और उनके साथ उवका दोस्त सतवीर सुबह ही जीप लेकर ऑफरोडिंग के लिए निकले थे और रास्ते में जीप पलट गई।
उन्होंने कहा कि अपनी गाड़ी से टो करे जीप को सीधा करने वाला गोरा अंग्रेज बार-बार एक ही बात कह रहा था कि उसे खुशी है कि आप सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। सकारात्मक औरे वाला सकारात्मक व्यक्ति।