Valentine’s Week : कपल्स जिस साल के महिने यानि फरवरी माह इंतजार करते हैं, उसकी शुरुआत 7 फरवरी हो गई है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार को बढ़ावा देने वालो को समर्पित होता है। इस दिन का प्रेमी जोड़े सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं। सालभर इंतजार करने के बाद, इस दिन लोग दिल की बात जुबां पर ले ही आते हैं। इस दिन प्रेमी हो या प्रेमिका एक दूसरे के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। इस सप्ताह का हर दिन खास होता है। वैलेंटाइन वीक में कौन सा डे किस दिन पड़ रहा है तो नीचे इसकी पूरी लिस्ट दी गई है।