विज्ञापन

किसान युवक की मौत से पूरे देश में रोष: Sukhjinder Randhawa

पंजाब के किसान और नौजवान हरियाणा के साथ लगते पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अपनी कृषि संबंधी

पठानकोट: पंजाब के किसान और नौजवान हरियाणा के साथ लगते पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अपनी कृषि संबंधी मांगों को मनवाने के लिए शांतमयी प्रदर्शन कर रहे थे कि हरियाणा सरकार द्वारा खनौरी बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा और आंसू गैस के गोले दागकर भारत के संविधान के तहत शांतिपूर्ण विरोध के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करके एक नौजवान किसान शुभकरण सिंह जो अपनी दो किले जमीन की रक्षा करते हु शहीदी का जाम पी गया तथा सैकड़ो किसानों को जख्मी करके सरेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर अपनी किसानों प्रति हलकी मानसिकता का सबूत दिया है।

इन सभी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी और डेरा बाबा नानक के विधायक स.सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि यह घटनाक्रम भारतीय जनता पार्टी की आखिरी कील साबित होगी। स.रंधावा ने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि शहीद और गंभीर रूप से घायल किसानों को न्याय मिल सके। स.संधावा ने केंद्र की मोदी सरकार से कहा कि वह तुरंत प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार कर उन्हें लागू करे और आंदोलन के दौरान शहीद और घायल हुए किसानों को उचित मुआवजा राशि जारी करें।


उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनक साथ है तथा मोदी सरकार की आंदोलकारी किसानों विरुद्घ अपनाई जा रही दमनकारी नीतियों का डटकरविरोध करते रहेंगे तथा केंद्र और हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा पंजाब को आर्थिक तौर पर कमजोर करन की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। इस दौरान सीनियर कांग्रेसी नेता किशन चंद्र महाजन भी उपस्थित थे।

Latest News