नई दिल्ली: आप सभी को पता होगा कि शहद में बहुत से गुण होते है, शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन बी, जिंक, आयरन और कई नेचुरल एंजाइम्स भी होते हैं ऐसे आप शहद को घरेलू नुस्खों में अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। अब चाहे फेस को निखारने की बात हो या फिर फेस के दाग धब्बे दूर करने की,शहद का इस्तेमाल किया जाता है,
तो आज हम शहद से फेस पैक बनाना बताएंगे। जिसके इस्तेमाल करने के बाद आपके फेस कर एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी। वही अगर शहद को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो स्किन निखर जाती हैऔर स्किन पर बेदाग चमक दिखने लगती है। तो चलिए जानते है चेहरे पर शहद लगाने के क्या फायदे होते हैं।
1.शहद और हल्दी:
चेहरे पर शहद और हल्दी को साथ मिलाकर लगाने पर स्किन पर बेदाग चमक नजर आती है। इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद डालें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। इसका रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
2.शहद और दही:
त्वचा के लिए यह फेस मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है। इस फेस मास्क को लगाने पर शहद और दही को कटोरी में लेकर मिला लें।आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को ही साथ मिलाना है। इस फेस को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें। ड्राई स्किन को निखारने में इस फेस पैक का कमाल का असर दिखता है।
3.शहद और कॉफी:
मुरझाए और बेजान चेहरे पर चमक लाने के लिए शहद और कॉफी को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। एक कटोरी में शहद लें और उसमें आधे से एक चम्मच कॉफी मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलकर धो लें, चेहरा खिल जाता है।
4.शहद और केसर:
स्किन केयर में केसर भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसके एक से दो छल्ले भी त्वचा को निखारने में असरदार होते है। एक चम्मच शहद में 2-3 केसर के छल्ले डालकर कुछ देर रखें। इसके बाद इस शहद को चेहरे पर मलकर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें।
5.सादा शहद लगाएं :
शहद को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है। शहद को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें। जब चेहरा गीला हो तो उसपर शहद मलना आसान हो जाता है। 10 से 15 मिनट शहद लगाकर रखने के बाद चेहरो धोकर साफ करें।