विज्ञापन

सोनीपत के नाहरा गांव में अनियंत्रित कैब रजबाहे में गिरी, 3 युवकों की मौत

जिला के गांव नाहरा के पास खंभे से टकराकर कैब अनियंत्रित होकर रजबाहा में जा गिरी।

- विज्ञापन -

सोनीपत: जिला के गांव नाहरा के पास खंभे से टकराकर कैब अनियंत्रित होकर रजबाहा में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 3 युवकों की मौत हो गई। गांव मल्हा माजरा निवासी संदीप अपनी कार में दो अन्य परिचितों के साथ नाहरा गांव की तरफ जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव मल्हा माजरा निवासी संदीप कुमार अपनी एसेंट कार को कैब के रूप में चलाता था।

बताया जा रहा है कि वह रात को अपने दो परिचितों रोहतक के गांव खेड़ी सांपला निवासी कमर्बीर व गांधरा निवासी बलराज के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी कार्यक्रम से आया था। वहां से लौटने के बाद वह देर रात करीब साढ़े 11 कार में सवार होकर मल्हा माहरा से वाया नाहरा होते बहादुरगढ़ की तरफ जा रहा था। जब वह गांव नाहरा के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर से अलग हुए रजबाहा के पास पहुंचे तो उनकी कैब खंभे से टकरा गई। इसके बाद कैब अनियंत्नित होकर रजबाहे में जा गिरी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची बारोटा चौकी पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने बलराज व कमर्बीर के परिजनों को मामले की सूचना दी है। उनके आने के बाद जानकारी जुटाई जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News