पटियाला: मैंबर पार्लियामैंट परनीत कौर द्वारा भाजपा ज्वाइन करते ही अपने जद्दी हलके में नई नियुक्तियों का दौर शुरू कर दिया है। इस लड़ी के अंतर्गत पूर्व मंडल प्रधान संजय शर्मा को लोकल बौडी सैल जिला पटियाला का कन्वीनर नियुक्त किया गया। इस मौके भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जय इन्द्र कौर और लोकल बाडी सैल के स्टेट कन्वीनर केके मल्होत्र और अन्य नेताओं ने संजय शर्मा को नियुक्ति पत्र देने की रस्म अदा की।
परनीत कौर ने कहा कि भाजपा एक भविष्य की सोच रखने वाली पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी लीडरशिप के नेतृत्व में पार्टी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है। इस मौके नवनियुक्त कन्वीनर संजय शर्मा ने कहा कि वह पार्टी द्वारा मिली हुई, इस जिम्मेदारी को तह दिल से निभाएगे और आगामी लोक सभा चुनाव में लोकल बाडी सैल का एक अहम रोल होगा। इस मौके पर गोपी रंगीला, सिकंदर चौहान, रजनीश पांधी, विनीत सहगल, रोकी मांगट, उमेश ठाकुर, गोपी मट्टू, जसविन्दर जूलकां, गुरप्रीत बावा, रंजन शर्मा, अधिराज सिंह, हरप्रीत पीता डा. सुशील जिन्दल आदि उपस्थित थे।