विज्ञापन

कार पर लगे होली के रंगो को नहीं कर पा रहे साफ़…तो अभी जानिए आसान तरीका,चमक उठेगी गाड़ी

होली का त्योहार खेलने में जितना अच्छा लगता है उतना ही सबका काम भी बड़ा देती है।

मुंबई: होली का त्योहार खेलने में जितना अच्छा लगता है उतना ही सबका काम भी बड़ा देती है। ऐसे में घर से लेकर वेहिकल तक खराब हो जाते है। हर जगह रंग लगे होते है। अब चाहे वो कार हो या कोई और वाहन हर जगह रंग लगे होते है। होली के रंगों को साफ़ करना बहुत मुशिकल होता है। ऐसे में पक्के रंग लग जाए तो उसे जल्दी साफ़ करना असंभव सा लगता है।

इसके साथ साफ़ करते समय स्क्रेच का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है। देखा जाए नार्मल शैम्पू से पक्के रंगो को नहीं हटाया जा सकता है। ऐसे मे आप भी टेंशन में बैठे होंगे और कितनी बार शम्पू और पानी बर्बाद कर चुके होंगे तो मै आपको आज एक ऐसी चीज बताने वाली हूँ जो आपके कार से रंग को साफ़ करने में मददगार सबित हो सकता है।

तो चलिए जानते है वो क्या उपाए है जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से रंग को साफ कर सकते है। रंगों को निकालने के लिए आप किसी नॉर्मल शैंपू का इस्तेमाल करते होंगे पर उसकी जगह आप कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करे। ये रंग को साफ़ करने के लिए ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि, ये खासतौर पर कार में ही इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। आपको सबसे पहले कार को अच्छे से साफ़ कर ले ध्यान रखे की कार की सभी खिड़किया अच्छे से बंद हो।

फिर कार वॉश शैंपू एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिलाकर रख लें। फिर इसमें मुलायम कपड़े को भिगोएं और कार पर जहां-जहां पक्के रंग लगे हो वहां इससे साफ कर ले। यदि कलर एक बार में न निकले तो बार-बार उस जगह को साफ करे। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की किसी प्रकार के ब्रश जैसे ऑब्जेक्ट से न रगड़ें। इससे कार के पेंट में स्क्रैच आ सकता है।

Latest News