विज्ञापन

27 चीनी नागरिक हैती से निकाले गए सुरक्षित

इन दिनों उत्तरी कैरेबियन स्थित हैती में सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के करीब 90 प्रतिशत क्षेत्रों पर सशस्त्र संगठनों ने कब्ज़ा कर लिया है। चीनी विदेश मंत्रालय और हैती के पड़ोसी देश डोमिनिकन स्थित चीनी दूतावास की सहायता से स्थानीय समयानुसार 11 अप्रैल को 27 चीनी नागरिक सुरक्षित रूप से हैती से.

इन दिनों उत्तरी कैरेबियन स्थित हैती में सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है। राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के करीब 90 प्रतिशत क्षेत्रों पर सशस्त्र संगठनों ने कब्ज़ा कर लिया है।

चीनी विदेश मंत्रालय और हैती के पड़ोसी देश डोमिनिकन स्थित चीनी दूतावास की सहायता से स्थानीय समयानुसार 11 अप्रैल को 27 चीनी नागरिक सुरक्षित रूप से हैती से निकले और डोमिनिकन पहुंचे। अब तक हैती छोड़ने के इच्छुक 50 से अधिक चीनी लोग और चीन की अंतर्राष्ट्रीय सहायता में एक फिलीपीन नागरिक सुरक्षित रूप से हैती से निकल चुके हैं।

डोमिनिकन स्थित चीनी राजदूत छन लूनिंग ने कहा कि चीन सरकार हैती में रहने वाले सभी चीनी लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देती है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है। चीनी विदेश मंत्रालय ने तुरंत कांसुलर सुरक्षा आपातकालीन व्यवस्था के अनुसार हैती में रहने वाले चीनियों को बाहर निकलने की सहायता दी।

राजदूत ने कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय ने क्रमशः 22 मार्च और 11 अप्रैल को दो खेपों में कुल 50 से अधिक चीनी लोगों को पोर्ट-ओ-प्रिंस से डोमिनिकन तक पहुंचाया। इसके साथ, उनके अस्थायी पुनर्वास और चीन वापस लौटने का काम भी किया गया है।

गौरतलब है कि हैती में सुरक्षा स्थिति खराब हो रही है। 29 फरवरी से कई उग्र संगठनों ने राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में सार्वजनिक सुविधाओं पर हमले किये और प्रधानमंत्री एरियल हेनरी से पद छोड़ने की मांग की। हेनरी ने 11 मार्च को घोषणा की कि हैती सरकार अंतरिम राष्ट्रपति परिषद के गठन के बाद इस्तीफा देगी।

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के आंकड़ों के अनुसार 8 से 27 मार्च तक 50 हजार से अधिक लोग पोर्ट-ओ-प्रिंस से निकले। वर्तमान में हैती में 55 लाख लोग भोजन की कमी का सामना कर रहे हैं और मानवीय सहायता के इंतज़ार में हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News