अंबाला: जिले के समीप पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण 20 और 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है। वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई के लिए बुधवार से पटियाला जिले के शंभू स्थित रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर पक्का धरना लगा रखा है। इस कारण लुधियाना के रास्ते अंबाला और अंबाला से लुधियाना की तरफ आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाना पड़ रहा है और कुछ को रद करना पड़ रहा है। रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
रेलवे स्टेशनों पर यात्री भी यही बात कह रहे हैं कि किसानों की नाराजगी हरियाणा और केंद्र सरकार से है तो इसके लिए वे आम जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं। उधर बीते कल कुल 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं,, आज भी कई ट्रेने रद्द करनी पड़ी। बीते कल 21 ट्रेनों को जहां रद करना पड़ा वहीं, 54 को रूट डायवर्ट कर चलाया गया और आठ को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया गया।