सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली चाय वाले को आज हर कोई जानता है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में उनकी टी स्टॉल भी काफी फेमस है। उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आता है। दूर-दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने के लिए आते हैं। इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों की वजह से भी काफी मशहूर हैं हाल ही में डॉली चाय वाले ने दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार, बिल गेट्स को चाय पिलाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी।
वीडियो में बिल गेट्स डॉली चाय वाले के स्टॉल पर खड़े दिखाई देते है और कहते है कि उन्हें एक चाय चाहिए। इसके बाद डॉली चायवाला अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाता है। जिसके बाद वो बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाता है खैर ये बात तो हो गई बिल गेट्स की लेकिन, अब इस डॉली चाय वाले का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसमें वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के सीएम अपने साथियों के साथ डॉली चायवाले की चाय बनने का इंतजार कर रहे हैं।
डॉली चाय बनाता है और फिर तीन अलग-अलग कांच के ग्लास में भरकर सीएम सैनी सहित तीन लोगों को चाय देता है। चाय पीने के बाद डॉली सीएम से चाय के स्वाद के बारे में भी पूछता है जिस पर सीएम उसकी चाय की तारीफ करते हैं। दरअसल गुरुग्राम में 23 अप्रैल को यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की एक बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों के करीब 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया था. इस दौरान यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें देश के युवाओं को एक नई दिशा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो आप लोग अलग-अलग तरीके से मैसेज दे रहे हैं, उससे युवाओं की जीवनशैली में भी बदलाव आया है।