- विज्ञापन -

कबूतर पकड़ने के लिए बिजली घर में घुसे 2 युवक करंट लगने से झुलसे

फाजिल्का के गांव करनीखेडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। कबूतरबाजी करने गए 2 नौजवान कबूतर पकड़ने के चक्कर में बिजली घर में घुस गए

- विज्ञापन -

फाजिल्का : फाजिल्का के गांव करनीखेडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। कबूतरबाजी करने गए 2 नौजवान कबूतर पकड़ने के चक्कर में बिजली घर में घुस गए और हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टर ने उन्हें फरीदकोट मैडीकल कालेज रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कबूतरबाजी हो रही थी। शर्ते लगी हुई थी और इसी चक्कर में यह हादसा हो गया। जानकारी देते हुए गांव के गुरदीप सिंह ने बताया कि जख्मी नौजवान गांव पतरेवाला के रहने वाले हैं। एक का नाम विजय और दूसरे का सरबजीत है। दोनों कबूतरबाजी के लिए गांव करनीखेडा आए थे। इस दौरान कबूतर पकड़ने के चक्कर में गांव के बिजली घर में घुस गए। जहां वह हाई वोल्टेज बिजली करंट की चपेट के आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। गांव के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। सदर थाना के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर वह सरकारी अस्पताल पहुंचे हैं जहां मरीजों को रैफर किया जा चुका है। अब पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

- विज्ञापन -

Latest News