विज्ञापन

गुरुग्राम: 100-100 गज के प्लॉट के वितरण पर कुछ लाभार्थी खुश तो कुछ के चेहरों पर छाई मायूसी

गुरुग्राम में 15 वर्षों से प्लॉट की बांट जोह रहे गरीब परिवारों का आज खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

- विज्ञापन -

गुरुग्राम: जिले में 15 वर्षों से प्लॉट की बांट जोह रहे गरीब परिवारों का आज खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आज सुशांत लोक के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 489 परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट का कब्जा पत्र दिया गया। यह पत्र प्राप्त करने के बाद जहां कुछ लाभार्थी खुश नजर आए तो कुछ के चेहरे पर मायूसी छाई रही।

ज्यादातर प्लॉट पर जाने का कोई रास्ता ही नहीं है जिसके कारण लाभार्थी के चेहरे पर मायूसी छाई रही। हालांकि मंडलायुक्त आर सी बिधान ने बीडीओ को आदेश दिए कि वह तुरंत ही रास्ते का समाधान निकालें। वही, इस कार्यक्रम में 9 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वह लाभार्थी भी आए जिन्हें आज कब्जा पत्र दिए जाने थे।

गांव बलेवा के सरपंच की मानें तो यह प्लॉट लाभार्थियों को साल 2007-2008 में आवंटित किए गए थे, लेकिन कोर्ट केस होने और अन्य विवाद होने के कारण आज तक आवंटित नहीं हो पाए थे। विवादों को सुलझाने में 15 वर्ष से भी अधिक का समय लगा जिसके बाद आज लोगों को प्लॉट दिए गए हैं। अभी भी कई लाभार्थी शेष रह गए हैं जिन्हें जल्द ही प्लॉट आवंटित कराए जाएंगे।

Latest News