अंबाला कैंट: रेलवे स्टेशन पर लगे लगेज स्कैनर को सात माह के लगभग खराब पड़े हो गया है। स्टेशन पर जगह जगह से यात्री आते हैं और वह बेखौफ होकर स्टेशन पर आवागमन करते हैं। स्टेशन पर लगे लगेज स्कैनर एक का काम कर रहे हैं। कई बार स्टेशन को उड़ानें की धमकियां भी मिल चुकी है।
जब भी स्टेशन को उड़ानें की धमकी मिलती है या मुख्यालय से अलर्ट आता है तो खानापूर्ति के नाम पर एक-दो दिन के लिए डॉग स्क्वायड के साथ यात्रियों का सामान जरूर खंगाला जाता है। रेलवे के SR.DCM नवीन कुमार ने बताया कि लगे स्कैनर में कुछ मिलने पहले फॉल्ट आया था।
जिस कंपनी से पिरक्योर किया गया था। वह इसके मेंटेनेंस प्रोडक्शन बंद कर चुके हैं। हमने इसको बाहरी एजेन्सी से ठीक कराने के लिए प्रोसेस किया है। तीन लगेज स्कैनर खरीदकर सेंक्शन होने के तुरंत बाद इमपलीमेट किया जाएगा। रेलवे को उड़ानें की धमकी को लेकर सभी लोकल ऑथोरिटी चाहे वह राज्य पुलिस हो या जीआरपी हो। सभी वह टच में रहती हैं। जानकारी एक दूसरे से शेयर करती है।