T20 World Cup 2024, NZ vs PNG, 39th Match; आज टी20 विश्व कप 2024 का 39वां मुकबला न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला त्रिनिदाद तारूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बतादें कि दोनों ही टीमें सुपर आठ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और न्यूजीलैंड तथा पापुआ न्यू गिनी की नजरें जीत के साथ विदाई लेने पर टिकी होंगी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बारिश से बाधित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया है। उसने जेम्स नीशाम की जगह ईश सोढ़ा को प्लेइंग-11 में स्थान दिया है।
न्यूजीलैंड का आईसीसी की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन मौजूदा विश्व कप में उसने शुरू में लचर प्रदर्शन किया जिसके कारण वह सुपर आठ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह मैच इसलिए महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पुष्टि कर दी है कि यह टी20 विश्व कप में उनका आखिरी मैच होगा। ऐसे में केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम अपने इस तेज गेंदबाज को जीत से विदाई देना चाहेगी। पापुआ न्यू गिनी की टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं और अगर उसकी टीम न्यूजीलैंड के सामने थोड़ा भी चुनौती पेश करती है तो यह उसके लिए काफी मायने रखेगा।
न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड ने ग्रुप-सी के अपने अंतिम मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाकर जीत दर्ज की और टी20 विश्व कप में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 32 गेंदों पर सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि डेरिल मिचेल 19 रन और कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
पापुआ न्यू गिनीः टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, हिरी हिरी, चाद सोफर, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), नोर्मन वानुआ, एलेई नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया।
PLAYER OF THE MATCH = Lockie Ferguson