विज्ञापन

घर के नजदीक खाली प्लॉट में खड़ी क्रेटा कार के चारों टायर गायब, पत्थरों पर गाड़ी खड़ी कर चोर फरार

कार मालिक हरीश ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह उठा तो पड़ोसी ने बताया कि उसकी कार के टायर चोरी हो चुके हैं।

जीरकपुर: शहर में चोरों के हैंसले बुलंद हो चुके हैं दिन हो या रात कभी भी कहीं चोर जहां चाहे चोरी कर लेते हैं। बेखौफ चोरों द्वारा पुलिस की प्रवाह किए बिना बीती रात करीब ढाई बजे बलटाना की एकता विहार सोसायटी में एक क्रेटा कार के चारों टायर गायब कर दिए और कार को इटों पर खडी कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत कार मालिक हरीश चंदेरी अग्रवाल ने बलटाना पुलिस को दर्ज करवा दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज चैक की जा रही है और चोरों की तलाश की जा रही है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए कार मालिक हरीश चंदेरी अग्रवाल निवासी एकता विहार ने बताया की कल रात उसने अपनी क्रेटा कार रोजाना की तरह घर के पास खाली प्लॉट में खडी की थी। जहां चार गाड़ियां रोजाना खडी होती है। लेकिन अज्ञात चोरों ने उसकी कार को ही निशाना बनाया है। जैसे की वह जानते थे की उसकी कार के टायर महंगे हैं। कार मालिक हरीश ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह उठा तो पड़ोसी ने बताया कि उसकी कार के टायर चोरी हो चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने नजदीकी घर के सीसीटीवी चैक किए तो करीब ढाई से तीन बजे के बीच एक सरदार व एक मोना युवक टायर चोरी करते हुए दिखाई दिए। जो उसकी गाड़ी को इंटों पर खडी कर चारों टायर चोरी कर ले गए हैं। जिनकी कीमत करीब 70 हजार रूपये हैं। उन्होंने बताया कि चोरों के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि किसी भी समय चोर कहीं भी हाथ साफ कर देते हैं। पुलिस का डर तो बिलकुल खत्म हो गया है। गुस्सा जाहिर करते हुए कार मालिक ने कहा कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जबकि रात के समय कम से कम गशत तो जरूरी है ताकि लोग चेन से सो सके। कार मालिक हरीश ने बताया कि चोरी के बाद उसने अब 12 हजार की कीमत के साथ नए हाइटेक कैमरे लगावाए हैं। यदि अब कोई व्यक्ति उसकी गाड़ी को हाथ भी लगाएगा तो सायरन बजना शुरू हो जाएगा और उनके मोबाईल पर मेसेज व काल बजनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई के जल्द से जल्द टायर चोरी करने वाले चोरों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के बाद चोरों की तलाश करनी शुरू कर दी है।

Latest News