विज्ञापन

Kullu में पुलिस ने अवैध बीयर से लदे ट्रक चालक को किया काबू, 2760 बोतलें की बरामद

पुलिस ने अवैध बीयर सहित ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन -

कुल्लू: कुल्लू के बजौरा के पास फोरलेन सड़क पर पंजाब से कुल्लू आ रहे एक ट्रक से पुलिस ने अवैध बीयर का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने अवैध बीयर सहित ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम क्षेत्र में नाकाबंदी व गश्त पर थी। इस दौरान मंडी की तरफ से एक ट्रक आया।

पुलिस ने जब ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेरकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से बीयर बरामद हुई। पुलिस ने जब ट्रक चालक से कागजात मांगे तो उसके पास कागजात नहीं थे। पुलिस ने अवैध बीयर सहित ट्रक को जब्त कर लिया।

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक नंबर पीबी 03बीएस 1683 से बीयर ब्रांड थंडर बोल्ट की 1800 बोतलें और बीयर ब्रांड टुबॉर्ग की 960 बोतलें यानी कुल 2760 बोतलें बीयर की बरामद की हैं। एसपी ने बताया कि इस संबंध में चालक बलविंदर सिंह निवासी शालूवाल तहसील नाभा जिला पटियाला पंजाब के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।

 

Latest News