विज्ञापन

चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगी एक महीने की अतिरिक्त सैलरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 2217 कर्मचारियों को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। चुनाव ड्यूटी करने वाले इन कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। इसलिए सरकार की ओर से भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए सरकार पर 11 करोड़ 54 लाख रुपये का अतिरिक्त.

- विज्ञापन -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 2217 कर्मचारियों को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। चुनाव ड्यूटी करने वाले इन कर्मचारियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। इसलिए सरकार की ओर से भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए सरकार पर 11 करोड़ 54 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को एक माह के मूल वेतन के बराबर अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसके तहत राज्य के 2217 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. आदेश के मुताबिक सभी 75 जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर को जहां 60,000 रुपये मिलेंगे, वहीं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को 50,000 रुपये मिलेंगे।

लंबे समय से की जा रही थी मांग, प्रदेश में 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
वहीं, लंबे समय से सरकार से चुनाव ड्यूटी मानदेय बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। अब योगी सरकार ने पूरा एक महीने की अतिरिक्‍त सैलरी देने का फैसला किया है। बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि जल्‍द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

Latest News