Big Breaking: जींद पूर्व MLA Krishan Lal Midha के ड्राइवर 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार

सोनीपत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 50 लाख रुपए पकड़े। पुलिस ने गाड़ी से 500-500 के नोटों की 20 गड्डियां पकड़ी है।

जींद: विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए कमान संभाल ली है। इसी के चलते प्रदेश भर में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नाकाबंदी भी शुरू कर दी गई है और सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।

बता दे कि जिले के अंदर और बॉर्डर एरिया से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की बारीकी से चैकिंग करने और संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर सोनीपत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कृष्ण लाल मिड्डा का ड्राइवर हैप्पी और कालू आहूजा 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किए गए है।

बड़ी बात ये है कि आचार संहिता के लगने बाद अब तक सबसे ज्यादा कैश पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि यह गाड़ी गोहाना रोड बाईपास पर पकड़ी गई है। सोनीपत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 50 लाख रुपए पकड़े। पुलिस ने गाड़ी से 500-500 के नोटों की 20 गड्डियां पकड़ी है। यह कैश नोएडा से लाया जा रहा था। युवक का कहना था कि उसने प्लॉट की रजिस्ट्री करानी है, लेकिन इससे जुड़ा कोई सबूत युवक पेश नहीं कर पाया।

- विज्ञापन -

Latest News