राजगीर: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावाडीह गांव निवासी पवन सिंह की पत्नी बबली देवी (35) एवं पुत्री कौमती कुमारी (17) धनायन नदी में स्नान करने गयी थी। स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गयी। इस दुर्घटना में मां-बेटी की डूबकर मौत हो गई।