विज्ञापन

संगरूर के हरकृष्णपुरा गांव में 21 साल की Navneet Kaur बनीं गांव की सरपंच

नवनीत ने कहा कि मेरा गांव विकास कार्यों में काफी पिछड़ा है, अगले पांच साल में मैं अपने गांव का नाम रोशन करूंगा।

- विज्ञापन -

संगरूर: हरकृष्णपुरा गांव में 21 साल की नवनीत कौर गांव की सरपंच बनीं। बता दे कि, नवनीत बारहवीं कक्षा के बाद विदेश में पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन गांव के लोगों की अपील के कारण वह गांव की सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ गईं। नवनीत ने कहा कि मेरा गांव विकास कार्यों में काफी पिछड़ा है, अगले पांच साल में मैं अपने गांव का नाम रोशन करूंगा।

पढ़ाई कर रही नवनीत कौर ने गांव में पिछले पांच साल से सरपंची कर रहे परिवार को दोबारा सरपंची चुनाव में भारी मतों से हरा दिया है। 17 साल की उम्र में नवनीत की मां उन्हें छोड़कर चली गईं, जिसके बाद नवनीत ने घर का सारा काम, खेती, ट्रैक्टर चलाना और पशुधन की देखभाल की।

- विज्ञापन -

Latest News