विज्ञापन

करनाल में आयोजित किया गया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम, Harvinder Kalyan ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की।

करनाल: जिले के महाराजा अग्रसेन चौक पर आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शिरकत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता मौजूद, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, डीसी उत्तम सिंह मौजूद रहे। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि करनाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश व देशभर में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। देश भर में भारत के नागरिक सरदार पटेल को याद कर रहे हैं। यह दिन हम सभी के लिए बहुत खास है।

Latest News