विज्ञापन

चार माह पहले बरनाला के बस स्टैंड के पास दुकानों में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

इस मौके पर बातचीत करते हुए दुकानदारों ने कहा कि चार-पांच माह पहले बस स्टैंड रोड पर कुछ दुकानों में चोरों ने चोरी की थी। इस संबंध में पुलिस की जांच के दौरान आज चार चोरों को गिरफ्तार कर दुकानदारों के सामने पेश किया है। जहां दुकानदारों की मौजूदगी में आरोपियों ने स्वीकार किया कि.

इस मौके पर बातचीत करते हुए दुकानदारों ने कहा कि चार-पांच माह पहले बस स्टैंड रोड पर कुछ दुकानों में चोरों ने चोरी की थी। इस संबंध में पुलिस की जांच के दौरान आज चार चोरों को गिरफ्तार कर दुकानदारों के सामने पेश किया है। जहां दुकानदारों की मौजूदगी में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दुकानों में चोरी की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बरनाला बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है, जिसके लिए वह पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।

इस मौके पर बातचीत करते हुए थाना प्रभारी चरणजीत सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले बरनाला बस रोड पर तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई । इस संबंध में जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें रवि, कर्मवीर, राम और सोनू को काबू किया गया है। ये सभी फिरोजपुर जिले से संबंधित हैं, जहां से बरनाला के साथ-साथ धूरी, खन्ना, फाजिल्का और अन्य विभिन्न शहरों और गांवों में बड़ी चोरियों को अंजाम दिया गया था। ये आरोपी रात के समय स्विफ्ट कार में आते थे और दुकानों के दरवाजे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इन आरोपियों के खिलाफ 11 पुलिस भर्ती मामलों में भी इन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को एडल्ट में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।

Latest News