Punjab Election : पंजाब में आज निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी है। HC ने 8 हफ्ते में चुनाव कराने का आदेश दिय़ा है। पंजाब के पांच नगर निगम और 44 नगर परिषदों पर चुनाव व कुछ वार्ड में उप चुनाव की घोषणा हुई है।
21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन वोटिंग के बाद वोटों की गिनती भी की जाएगी और चुनावों के नतीजे घोषित किये जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा की धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए 21 दिसंबर का दिन चुना गया है। शहरी क्षेत्रों में वोटिंग के लिए 1 घंटे का अतरिक्त समय दिया गया है।
वोटरों की संख्या
कुल वोटरों की संख्या लगभग 37.32 लाख है। जिसमें पुरुष वोटर 19.55 लाख, 17.75 लाख महिला, 204 ट्रांसजेंडर हैं।
EVM से वोटिंग
निकाय चुनावों में EVM से वोटिंग करवाई जाएगी। इसके लिए ECI से EVM मांगी गई हैं।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
आयोग ने कहा है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। सिंगल पोलिंग स्टेशन पर 3, डबल पोलिंग स्टेशन पर 4 सुरक्षा बल तैनात होंगे। यदि आवश्यकता हुई तो सुरक्षा बालों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश जारी किये गए है।
चुनावों के दौरान हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना भी वर्जित कर दिया गया है। आर्म्स जमा करवाए जाने की एक्सेप्शन का फैसला डीसी पर छोड़ा गया है।
नॉमिनेशन के लिए 4 दिन
नॉमिनेशन के लिए 9 से लेकर 12 तारीख तक का है समय तय किया गया है। 11 बजे से 3 बजे तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। इसके बाद 13 दिसंबर को होगी नॉमिनेशन की जांच होगी । 14 को नामांकन वापिस लेने का आखरी दिन होगा और उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। 21 दिसंबर को वोटिंग होगी।
चुनाव में खर्च की लिमिट निर्धारित-
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन 4 लाख, काउंसिल क्लास 1 के लिए 3.60 लाख, क्लास टू के लिए 2.30 और क्लास थ्री के लिए 2 लाख की खर्च लिमिट निर्धारित की गई है। पंचायत स्तर पर 1.40 लाख की लिमिट लगाई गई है। इसके लिए प्रत्येक जिले में ऑब्जर्वर किए जाएंगे नियुक्त।
मतगणना के समय अतिरिक्त सुरक्षा
कॉर्पोरेशन चुनाव की गणना में प्रति वार्ड एक मतगणना सेंटर होगा। वोटिंग का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है। मतदान के लिए कानूनी रूप से आठ घंटे का समय दिया जाता है लेकिन राज्य चुनाव ने इसे एक घंटा बढ़ाकर 9 घंटे किया है।
आपराधिक मानसिकता वालों पर रहेगी विशेष निगरानी
सुरक्षा को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को चिट्ठी लिखी गई है। आपराधिक लोगों पर कानून मुताबिक कार्यवाही की मांग की गई है। चुनाव में शराब व अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए नाके लगाए जाएंगे, वहीं इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट को भी लिखा गया है।