अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के जिला विशेष दल (डीएसटी) ने एक होटल प्रबंधक की हत्या के मामले में करीब 11 वर्ष से फरार दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि वीर सिंह जाट ने 13 जून 2013 को होटल प्रबंधक सुरेंद्र की हत्या कर दी थी और उसके बाद से ही वह फरार था। इतने वर्षों तक वह घर भी नहीं गया। डीएसटी टीम ने लम्बी जांच पड़ताल के बाद युवा बेरोजगार भत्ता योजना के तहत पात्र युवाओं को लाभान्वित करने के लिए आरोपी के गांव में झूठा सर्वे किया और आरोपी के परिवार वालों से वीर सिंह जाट के बारे में जानकारी जुटाकर उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।