Punjab Bandh : पंजाब वासी कल यानी 30 दिसंबर को सोच समझ कर घरों से बाहर निकलें। किसानों की ओर से अपनी मांगो को लेकर ‘पंजाब बंद’ के आह्वान किया गया है। बता दें कि ‘पंजाब बंद’ का आह्वान करने का निर्णय पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा लिया गया था।
30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक “पंजाब बंद” सम्पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।
ये सेवाएं रहेगी बंद-
-रेल आवाजाही बंद
-सड़क आवाजाही बंद
-दुकाने बंद करने की अपील
-सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद
-प्राईवेट वाहन नहीं चलेंगे
-गैस स्टेशन बंद
-पेट्रोल पंप बंद
-सब्जी मंडिया बंद
-दूध की सप्लाई नहीं होगी
ये सेवाएं रहेगी जारी-
-मेडिकल सेवाओं को छूट
-Emergency सेवाएं रहेंगी जारी
-Interview के लिए छूट
-विवाह समागमों के लिए छूट