अमृतसर: अमृतसर नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आप) लगातार मजबूत होती जा रही है। मंगलवार को दो निर्दलीय पार्षद पार्टी में शामिल हो गए। पार्षद अनीता रानी (वार्ड नं. 67) और पार्षद उषा रानी (वार्ड नं. 63) अमृतसर में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर आप परिवार का हिस्सा बन गईं।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दोनों पार्षदों का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री धालीवाल ने आश्वासन दिया कि दोनों पार्षदों को पार्टी में उचित सम्मान व जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री धालीवाल ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी स्वच्छ और जन-केंद्रित शासन सुनिश्चित करके पंजाब को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। अनीता रानी और उषा रानी जैसे समर्पित जनप्रतिनिधियों को शामिल करने से लोगों की बेहतर सेवा करने का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। मुझे विश्वास है कि वह जमीनी स्तर पर वास्तविक परिवर्तन लाने के आप के मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।