विज्ञापन

नाभा पुलिस ने पंजाब भर में ऑपरेशन “Caso” के तहत चलाया विशेष अभियान

डीएसपी मनदीप कौर के नेतृत्व में नाभा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल तथा आने-जाने वाली बसों के यात्रियों व उनके सामान की भी जांच की गई।

Nabha Caso Operation: गणतंत्र दिवस और 26 जनवरी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाभा पुलिस ने पंजाब भर में पुलिस द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन “कासो” के तहत नशा तस्करों और बुरे लोगों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया। जिसके तहत डीएसपी मनदीप कौर के नेतृत्व में नाभा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल तथा आने-जाने वाली बसों के यात्रियों व उनके सामान की भी जांच की गई।

ऑपरेशन कासो के तहत कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नाभा डीएसपी मनदीप कौर ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम दुष्ट तत्वों को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं। नाभा में डीएसपी मंदीप कौर के नेतृत्व में ऑपरेशन “कासो” के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया, साथ ही बसों में भी चेकिंग की। बस स्टैंड की पार्किंग और यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई।

इस अवसर पर नाभा डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि गणतंत्र दिवस और 26 जनवरी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाभा में पुलिस ने ऑपरेशन “कासो” चलाया है। पुलिस नाभा शहर के चप्पे-चप्पे पर गहन तलाशी कर रही है ताकि बदमाशों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने बताया कि नाभा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल और आने-जाने वाली बसों में भी यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई।

 

Nabha Caso Operation
Nabha Caso Operation

ऑपरेशन कासो के तहत कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। डीएसपी मंदीप कौर ने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम दुष्ट तत्वों को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं। इस अवसर पर यात्री राम प्रकाश ने बताया कि नाभा पुलिस ने वाहन की चेकिंग की थी। पुलिस हमारी सुरक्षा कर रही है। नाभा पुलिस का यह बहुत सराहनीय प्रयास है।

Latest News