नेशनल डेस्क : रविवार को नए साल की शुरुआत के बाद आज पीएम मोदी मन की बात की पहली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि यह उनका 118 वां एपिसोड है। आपको बता दें कि हर बार यह कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता था, पर इस बार आखिरी रविवारो को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस है। जिसको देखते हुए पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को एक सप्ताह पहले ही प्रसारित किया जा रहा है।
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “You must have noticed one thing, every time Mann Ki Baat takes place on the last Sunday of the month. But this time, we are meeting a week before, on the third Sunday of the month, instead of the fourth… pic.twitter.com/4iTfmDmFxl
— ANI (@ANI) January 19, 2025
‘मन की बात‘ में कई अहम मुद्दों पर रखी अपनी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, महाकुंभ, भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र, स्टार्टअप्स, पर्यावरण संरक्षण और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। आइए जानते हैं उन्होंने किन-किन मुद्दों पर बात की:
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है। यह दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के रूप में याद किया जाता है। हमारे संविधान निर्माताओं ने चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी के लिए एक अहम स्थान दिया था। मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं, जिसने समय-समय पर मतदान प्रक्रिया को मजबूत और आधुनिक बनाया है। आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल कर जनशक्ति को और अधिक सशक्त किया है।”
महाकुंभ पर प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो चुका है और यहां पर चिरस्मरणीय जनसैलाब और अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहे हैं। इस बार कुंभ में दिव्य योग का भी आयोजन हो रहा है। कुंभ एक ऐसा उत्सव है जो विविधता में एकता का प्रतीक है। यह हमारे सामाजिक मेल-जोल और एकता को बढ़ावा देता है।”
भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियां
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की एक बड़ी उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा, “बेंगलुरू के एक भारतीय space-tech start-up Pixxel ने भारत का पहला निजी सैटेलाइट कंस्ट्रेलेशन ‘Firefly’ सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह दुनिया का सबसे हाई-रिजोल्यूशन हाइपर स्पेक्ट्रल सैटेलाइट कंस्ट्रेलेशन है। हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हमारे वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट्स की स्पेस डॉकिंग सफलतापूर्वक की है।”
असम के ‘नौगांव‘ की कहानी
पीएम मोदी ने असम के ‘नौगांव’ गांव के बारे में बताया। उन्होंने बताया, “यह गांव हमारे देश की महान विभूति श्रीमंत शंकरदेव जी का जन्मस्थान भी है। यहां हाथियों के झुंड किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसके समाधान के लिए गांव वालों ने मिलकर ‘हाथी बंधु’ नाम की टीम बनाई और 800 बीघा बंजर भूमि पर Napier grass लगाई, जो हाथियों का प्रिय भोजन है। इससे हाथियों ने खेतों की ओर जाना कम कर दिया।”
स्टार्टअप इंडिया के 9 साल
प्रधानमंत्री मोदी ने StartUp India के 9 साल पूरे होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “भारत में 9 सालों में जितने स्टार्टअप्स बने हैं, उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं। यह हमारे स्टार्टअप कल्चर के लिए एक अच्छा संकेत है।”
In the 118th Episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Narendra Modi says, “In the past two months, our country has added two new tiger reserves. One of them is Guru Ghasidas – Tamor Pingla Tiger Reserve in Chhattisgarh, and the second is the Ratapani Tiger Reserve in Madhya… pic.twitter.com/MwD4sS4cR8
— ANI (@ANI) January 19, 2025
नए टाइगर रिजर्व का जुड़ना
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, “हमारी संस्कृति और विरासत हमें पशु-पक्षियों के साथ प्यार से रहने की सीख देती है। खुशी की बात है कि पिछले दो महीनों में दो नए टाइगर रिजर्व देश में जोड़े गए हैं – एक छत्तीसगढ़ में और दूसरा मध्य प्रदेश में।”
नारियल तेल को मिला GI टैग
पीएम मोदी ने कहा, “निकोबार जिले में वर्जिन नारियल तेल को हाल ही में GI टैग मिला है। इसके उत्पादन से जुड़ी महिलाओं को संगठित कर Self Help Groups बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्हें मार्केटिंग और ब्रांडिंग की विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जो आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा।”
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा, “23 जनवरी को हम पराक्रम दिवस मनाते हैं। नेताजी एक विजनरी नेता थे और उनके साहस की गाथा हमेशा प्रेरणा देने वाली रही है। मैं उनकी यादों को नमन करता हूं। कुछ साल पहले मैं उस घर में गया था, जहां से उन्होंने अंग्रेजों को चकमा दिया था। वहां आज भी उनकी कार मौजूद है।” प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में बताया और भारतीय समाज की प्रगति के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया।