Delhi Police is campaigning for BJP ; नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी के लोग चुनावी प्रचार के लिए हिंसा और दबाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दिल्ली चुनाव में इनकी धोखाधड़ी से बात नहीं बनी तो अब बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। https://t.co/4VPlkdzm16
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2025
दिल्ली पुलिस पर भी आरोप
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के लिए काम कर रही है और उनका मुख्य काम बीजेपी के चुनाव प्रचार में मदद करना बन गया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि पुलिस का काम अब केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं रह गया है, बल्कि अब वह बीजेपी के पक्ष में काम कर रही है।
बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप
केजरीवाल ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि वह दिल्ली में चुनाव के दौरान लोगों को पैसे और समान बांट रही है। उन्होंने इसे चुनावी रिश्वत देने की कोशिश बताया और कहा कि इससे लोकतंत्र को नुकसान हो सकता है। इस प्रकार, केजरीवाल ने बीजेपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनसे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।