पंजाब डेस्क: गुरदासपुर के चंदू वडाला बॉर्डर पोस्ट पर बीएसएफ ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया है जिसका वजन 550 ग्राम बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह गांव चंदूवडाला अमनदीप सिंह पुत्र सरदूल सिंह गांव चंदूवडाला के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना कलानौर के एसएचओ जगदीश सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह बीएसएफ की चंदू वडाला बॉर्डर पोस्ट से फोन आया था कि दो मोटरसाइल सवार युवक बॉर्डर के पास घूम रहे थे। जिनके पास से 550 ग्राम हेरोइन दो मोबाइल फोन एक मोटरसाइकल PB-02-BV 6122 बरामद किया है दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह यह हेरोइन कहा से लेकर आए हैं।