पटियाला: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाब पुलिस ने पटियाला रेंज के पटियाला, संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला जिलों में तैनात 727 पुलिस कर्मियों को पदोन्नत किया है।
डीआईजी ने आज बसंत पंचमी के अवसर पर इन पदोन्नतियों के आदेश जारी करते हुए कहा कि मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा और शांति के लिए काम कर रही है, जिसके चलते समय-समय पर कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाता है, लेकिन जब किसी कर्मचारी को किसी विशेष अवसर पर पदोन्नति मिलती है, तो उसकी खुशी अलग होती है।
मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आज पदोन्नत किए गए कर्मचारियों में सहायक थानेदार से सब-इंस्पेक्टर के पद पर 23, हवलदार से सहायक थानेदार के पद पर 132 तथा कांस्टेबल से हवलदार के पद पर 572 कर्मचारी शामिल हैं।
खोदना मनदीप सिंह सिद्धू ने पदोन्नत कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई दी। इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये पदोन्नत कर्मचारी स्थापित कानूनों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए जनहित में काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डीआईजी सिद्धू ने नए कदम उठाते हुए नए साल के मौके पर भी कर्मचारियों को पदोन्नति दी है। उन्होंने पटियाला रेंज में पटियाला जिले के 73, संगरूर के 18, बरनाला के 10, मलेरकोटला के 6 और जीआरपी के 1 कर्मचारी को पदोन्नति दी है। कुल 126 सैनिकों को कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया।