नेशनल डेस्क : आज संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोरदार बहस और हंगामे शुरू हो गया हैं। विपक्ष के नेता महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ जैसे संवेदनशील मामलों को उठाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, विवादास्पद वक्फ विधेयक पर भी बहस होने की रही है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
आपको बता दें कि आज संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। इस अभिभाषण में सरकार की योजनाओं और नीतियों पर विचार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को समर्थन दिया जाएगा।
LIVE SESSION : –
प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल, राहुल गांधी
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ का प्रस्ताव दिया था, और यह एक अच्छा विचार था, लेकिन परिणाम आपके सामने हैं। 2014 में मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी का हिस्सा 15.3% था, जो अब घटकर 12.6% पर आ गया है। यह 60 सालों में मैन्युफैक्चरिंग का सबसे कम हिस्सा है।” हालांकि, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि यह कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रयास तो किया, लेकिन वे असफल रहे।
#BudgetSession2025 | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “The Prime Minister proposed the ‘Make in India’ program, I think it was a good idea…The result is right in front of you, manufacturing fell from 15.3% of GDP in 2014 to 12.6% of GDP today, which is the lowest… pic.twitter.com/tyhkT79rvu
— ANI (@ANI) February 3, 2025
महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में 70 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं। शिरडी में एक ही बिल्डिंग से 7,000 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए।” यह आरोप उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के रूप में पेश किया।
ओबीसी नेताओं को नहीं मिल रहा पावर
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी में ओबीसी नेताओं के पास पावर नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “जातिगत जनगणना से ही देश में बदलाव आ सकता है।”
जातीय जनगणना की मांग
राहुल गांधी ने संसद में जातीय जनगणना की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि “हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना कराई है और इसके साथ ही दावा किया कि देश में करीब 55 प्रतिशत ओबीसी हैं।” उनका कहना था कि जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज के वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे और इससे उनके अधिकारों और हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बेरोजगारी पर राहुल गांधी की चिंता
राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम बढ़े हैं, हम तेजी से बढ़े हैं, लेकिन अब हम थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं। एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है।”
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “…Even though we have grown, we’ve grown fast, growing slightly slower now but we are growing. A universal problem that we have faced is that we have not been able to tackle the problem of unemployment. Neither the UPA govt nor today’s… pic.twitter.com/RIzjEusYv1
— ANI (@ANI) February 3, 2025
धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। इस चर्चा से पहले, विपक्ष के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी की। विपक्ष ने अपने विरोध का इज़हार करते हुए सदन में माहौल गरम कर दिया।
विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी
विपक्ष के नेता राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर अपने सवाल उठाने के लिए सदन में नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब की मांग की। इस दौरान सदन में हंगामे की स्थिति बन गई थी, जिससे चर्चा में देरी भी हुई।
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
अब सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, जहां सरकार अपने दृष्टिकोण और योजनाओं को प्रस्तुत करेगी। वहीं, विपक्ष भी अपनी आपत्तियां और सवाल उठाएगा।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs in Rajya Sabha raise slogans and walk out of the House against Uttar Pradesh’s Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue.
RJD MP Manoj Kumar Jha says “The matter of concern is that the entire country is worried about the people… pic.twitter.com/VJsgem9vZn
— ANI (@ANI) February 3, 2025
विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वाक आउट किया…
आज सोमवार को विपक्षी सांसदों ने उपसभापति के द्वारा नोटिश नामंजूर होने से राज्यसभा से वाक आउट कर दिया। बता दें कि विपक्षी दलों के द्वारा कुंभ मेले में अव्यवस्था और मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई मौत पर सदन में चर्चा चाहते थे। पर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने राज्य सभा से वाक आउट कर लिया है।
राहुल गांधी 1 बजे करेंगे संबोधित
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे संसद में संबोधन करेंगे। अपने संबोधन के दौरान वह महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सवाल उठाएंगे इसके साथ ही मोदी सरकार पर कई सवाल भी खड़े करेंगे।
विपक्ष का हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर विपक्ष के नेता लोकसभा में नारेबाजी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है और उन्होंने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा है।
विपक्ष का यह विरोध सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की स्थिति में है और इससे आज की बहस में और भी गर्मी आ सकती है। विपक्ष का कहना है कि सरकार को इस घटना पर तुरंत जवाब देना चाहिए और इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।
#WATCH | Delhi: On JPC report on Waqf, BJP MP and Chairman of JPC on Waqf Amendment Bill, Jagadambika Pal says, “When the Speaker proposes the agenda and the Business Advisory Committee agrees, we will table it.” pic.twitter.com/5TCyJaw509
— ANI (@ANI) February 3, 2025
आज पेश नहीं होगा Waqf Bill
आज सदन में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली थी, लेकिन अब यह रिपोर्ट आज पेश नहीं होगी। जगदंबिका पाल ने बताया कि रिपोर्ट को आज सदन में प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। जब स्पीकर इसे अपने एजेंडे पर रखेंगे, तभी रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस देरी से विधेयक पर चर्चा और विवाद में कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है।