उत्तर प्रदेश : अयोध्या में शुक्रवार शाम को एक लड़की अपने घर से लापता हो गई थी। अगले दिन उसका नग्न अवस्था में शव मिला, जिसके पास खून से सने हुए कपड़े भी पाए गए। इसके अलावा उनकी दोनों आँखें फोड़ दी गईं और उनके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और एक युवक को हिरासत में लिया था। वहीं अब पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आइए जानते है इस मामले को विस्तार से…
नशे की हालत में थे तीनों आरोपी
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि आरोपी हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवती की हत्या की। आरोपियों ने इस अपराध को गांव के ही एक स्कूल में अंजाम दिया। हत्या के बाद, उन्होंने युवती के शव को नाले के पास फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया था, और अब इन तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। यह मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, और पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को 36 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शव के मिलने के बाद वारदात वाले जगह के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूर पर खून से सनी एक चप्पल मिली थी, इसके साथ ही कुछ और दूर पर खून के धब्बे भी मिले थे। इस बात पुलिस ने एक अभियान चलाया तो पास के ही एक स्कूल के पास शौचालय में शराब की बोतले और युवती के खून से सने हुए कपड़े मिले थे। इनकी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।