Ludhiana Toy Shop Fire: लुधियाना में खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग लग गई। मामला लुधियाना के न्यू सुंदर नगर स्थित 33 फुट रोड पर सामने आया है। जहां दुकानदार ने बताया कि आग रात 2 बजे लगी थी किसी राहगीर ने उसे फोन कर सूचना दी जिसके बाद मैं आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा और शटर उठाया तो दुकान के अंदर और दुकान के बाहर आग फैल रही थी। तारों के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया।
जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब चार से पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। जिसके बाद आग इतनी भीषण थी कि आस-पास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया। जिसके बाद दुकानदार ने बताया कि हम बाजार में तारों के उलझाव से परेशान हैं, जहां हर दिन शॉर्ट सर्किट होता रहता है। मुझे जो नुकसान हुआ है, उसे ठीक करने में कम से कम पांच से सात महीने लगेंगे।