विज्ञापन

दूसरे राज्यों की जेलों से सिंडीकेट चलाने वाले 46 गैंगस्टरों को वापस लाएगी पंजाब पुलिस

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ऐसे गैंगस्टरों जिन्हें अन्य राज्यों की पुलिस रिमांड पर लेकर गई थी और वह वापस नहीं आए, उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी शुरु कर दी है। पंजाब पुलिस ने विभिन्न केसों की स्टडी करने के बाद पाया कि ऐसे करीब 46 आरोपी हैं जिन्हें जल्द वापस लाने की प्रक्रिया शुरू.

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ऐसे गैंगस्टरों जिन्हें अन्य राज्यों की पुलिस रिमांड पर लेकर गई थी और वह वापस नहीं आए, उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी शुरु कर दी है। पंजाब पुलिस ने विभिन्न केसों की स्टडी करने के बाद पाया कि ऐसे करीब 46 आरोपी हैं जिन्हें जल्द वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इन गैंगस्टरों में 22 लॉरैंस-गोल्डी बराड़ गैंग, 10 दविंदर बंबीहा लकी पटियाल गैंग, 8 हरविंदर रिंदा-लखवीर लांडा गैंग और 4 जग्गू भगवानपुरिया और 4 हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं। एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन गैंगस्टरों के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली सहित अन्य गंभीर अपराधों के तहत एफआईआर दर्ज है।

यह गैंगस्टर पंजाब की जेलों से बचने में कामयाब रहे और अन्य राज्यों की जेलों में बंद हैं। यह गैंगस्टर वहां से अपना सिंडीकेट चलाने के लिए जाने जाते हैं। नए आदेश आने के बाद अब संबंधित जिलों के एसएसपी उन राज्यों की अदालतों में जाने के लिए डोजियर तैयार कर रहे हैं, जहां की जेलों में यह गैंगस्टर बंद हैं। इन गैंगस्टरों को पंजाब लाने के लिए संबंधित मामलों की जांच और उनके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

Latest News