विज्ञापन

GNDU ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिये नियमित और निजी छात्रों के लिए कार्यक्रम किया जारी

अमृतसर: ऑनलाइन पोर्टल http://collegeadmissions.gndu.ac.in/loginNew.aspx के माध्यम से नियमित और निजी छात्रों के लिए अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर 2,4,6,8,10 और पोस्ट ग्रेजुएट सेमेस्टर 2,4 की मई 2025 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने और शुल्क भुगतान की तिथि निर्धारित की गई है। वार्षिक प्रणाली परीक्षाओं (विशेष अवसर/अतिरिक्त विषय, री-अपीयर, सुधार) के लिए परीक्षा फॉर्म.

अमृतसर: ऑनलाइन पोर्टल http://collegeadmissions.gndu.ac.in/loginNew.aspx के माध्यम से नियमित और निजी छात्रों के लिए अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर 2,4,6,8,10 और पोस्ट ग्रेजुएट सेमेस्टर 2,4 की मई 2025 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने और शुल्क भुगतान की तिथि निर्धारित की गई है। वार्षिक प्रणाली परीक्षाओं (विशेष अवसर/अतिरिक्त विषय, री-अपीयर, सुधार) के लिए परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के कैश काउंटर पर मैन्युअल रूप से जमा किए जाएंगे, ऐसा प्रोफेसर इंचार्ज परीक्षा प्रो. पलविंदर सिंह ने बताया।

उन्होंने बताया कि प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए फीस स्लिप प्रिंट करने/ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथियां, नियमित विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालयों द्वारा पोर्टल पर विषय चयन एवं चालान बनाने की अंतिम तिथियां, वार्षिक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 4 मार्च है। उन्होंने बताया कि 250 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 11 मार्च, 500 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ 14 मार्च, 1000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ 21 मार्च तथा 2000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 26 मार्च है। उन्होंने बताया कि 1000 रूपये प्रतिदिन (अधिकतम विलम्ब शुल्क 30,000 रूपये तक) सत्र परीक्षा प्रारम्भ होने से दस दिन पूर्व तक अंतिम तिथि है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने (प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) तथा नियमित विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय कैश काउंटर पर अथवा महाविद्यालयों द्वारा बैंक में नकद/ड्राफ्ट द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 11 मार्च है। उन्होंने बताया कि 250 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 14 मार्च है; 500 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 21 मार्च है; 1000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 26 मार्च है तथा 2000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 31 मार्च है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त तिथियों में तीन दिन की छूट अवधि पहले से ही जोड़ी हुई है, इसलिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

Latest News