Bloody Fight : फिरोजपुर में लोगों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। ताजा घटना फिरोजपुर के गणेश कॉलोनी में घटी। जहां कुत्तों की लड़ाई को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी, जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनी में कुत्ते को लेकर मामूली विवाद हुआ था, लेकिन इसी विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने गोली चला दी और गोली उसके हाथ में लग गई।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। उन्होंने मांग की कि गोलीबारी करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस से जब इस मामले पर बात की गई तो SHO ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मौके पर पहुंच गए हैं। तथा घायलों के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।