विज्ञापन

कुल्लू में लला मेमे फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर,अब तक 8500 यूनिट हुए एकत्र

विशेषकर बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों तथा जवानों के साथ साथ आई टी आई और डाइट संस्थान के विद्यार्थियों तथा अन्य नागरिकों ने भाग लिया।

- विज्ञापन -

कुल्लू: लला मेमे फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर कुल्लू के ढालपुर स्थित देवसदन में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पूर्व आईजी आईटीबीपी प्रेम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। वीरवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर में सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे विशेषकर बीआरओ और आईटीबीपी के अधिकारियों तथा जवानों के साथ साथ आई टी आई और डाइट संस्थान के विद्यार्थियों तथा अन्य नागरिकों ने भाग लिया।

इस शिविर में रक्तदाता ओम प्रकाश आड ने 109 और राज कुमार ने 101 बार रक्तदान किया। लला मेमे फाउंडेशन ने इस बार पचास से अधिक बार रक्तदान करने वाले और पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया। शिविर में कुछ लोग हिमाचल के बैजनाथ और शिमला जैसे स्थानों से भी रक्तदान करने आए।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मानेपा ने बताया कि रक्तदान का यह प्रयास समाज में नैतिकता का संतुलन बनाने के लिए बहुत बड़ा कार्य है। फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने कहा कि यह अपने आप में एक विशेष रक्तदान शिविर है। जिसमे सेना और अर्ध सेना बलों के साथ युवा और विद्यार्थी एक स्थान पर रक्तदान करते है. ऐसे में अब तक लला मेमे फाउंडेशन के द्वारा प्रदेश भर में 8500 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है.

शिविर में रक्तदान करने आए राजकुमार, दिनेश ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा जो रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उससे रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को काफी राहत मिलती है। इसके अलावा रक्तदान करने के लिए अन्य युवकों को भी प्रेरणा मिलती है। रक्तदान करना शरीर के लिए काफी आवश्यक है और फाउंडेशन के द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है। वह समाज में काफी सराहनीय है।

Latest News