विज्ञापन

सामने आई भगदड़ मचने की सचाई, रेलवे ने स्वयं किया खुलासा

Truth Behind the Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। इस पर रेलवे ने आधिकारिक ब्यान जारी कर दिया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि बीती रात NDLS के प्लेटफार्म नंबर 14 पर महाकुम्भ जाने के भारी संख्या में यात्रियों की.

- विज्ञापन -

Truth Behind the Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है। इस पर रेलवे ने आधिकारिक ब्यान जारी कर दिया है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि बीती रात NDLS के प्लेटफार्म नंबर 14 पर महाकुम्भ जाने के भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। जो ट्रेन का इंतजार कर रही थी। जिसके बाद मची भगदड़ में 14 महिलाओं और 4 बच्चों को निगल लिया। जानिये कैसे मची भगदड़ :

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के लिए एकत्रित हुए यात्री-
दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्री प्लेटफार्म नंबर 13 पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। रेलवे की ओर से इस ट्रेन का समय बदल दिया गया था। इसको आदि रात को दिल्ली से रवाना किया जाना था। इसी के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म पर ही रुक गए। इसी के कारण प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर बड़ी संख्या भीड़ हो गई।

रेलवे ने काटे हर घंटे 1500 जनरल टिकट-
रेलवे की ओर से हर घंटे लगभग 1500 जनरल टिकट प्रयागराज के लिए जारी किये जा रहे थे। इसी के चलते प्लेटफार्म नंबर 14 पर भीड़ बढ़ गई। प्लेटफार्म 13 और 14 एक सात होने के कारण यहां पर खड़े होने की भी जगह नहीं बची थी

स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट सुन मची भगदड़-
लगातार बढ़ रही भीड़ और टिकट बिक्री को देखते हुए रेलवे अधिकारियों की ओर से प्लेटफार्म नंबर 16 से महाकुम्भ जाने वाले यात्रियों के लिए प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट की गई। रेलवे ने घोषणा की कि प्लेटफार्म नंबर 16 पर प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन आएगी। रेलवे की ओर से अनाउंसमेंट सुन कर लोग प्लेटफार्म नंबर 16 की ओर भागने और इसी के चलते भगदड़ मच गई।

लोगों ने फुट ओवर ब्रिज पर बैठे यात्रियों को कुचला-
रेलवे की ओर से की गई स्पेशल ट्रेन की अनाउंसमेंट सुनिते ही लोग प्लेटफार्म नंबर 16 की ओर भागे और फुट ओवर ब्रिज पर बैठे यात्रियों को कुचल दिया। इस घटना में कई पुरुष और महिलांए गंभीर रूप से जख्मी हुए।

Latest News