विज्ञापन

2 वांछित गिरफ्तार, नाबालिग को बालिग दिखाकर कराई थी जमानत

नेशनल डेस्क : Noida की थाना फेस-2 पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के इनामी दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक गंभीर घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वे और उनके अन्य साथियों ने पोक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी अनुज की जमानत के लिए पीड़िता के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसे.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : Noida की थाना फेस-2 पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के इनामी दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक गंभीर घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वे और उनके अन्य साथियों ने पोक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी अनुज की जमानत के लिए पीड़िता के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसे बालिग दर्शाकर आरोपी की जमानत करवाई। इसके बाद, आरोपियों ने फिर से पीड़िता का अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में उसके परिजनों ने 26 दिसंबर 2024 को अपनी शिकायत थाना फेस-2 में दर्ज करवाई थी। जिसके तहत धारा 363/420/467/468/471/120(बी) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं, विवेचना के दौरान धारा 366/376(3) भादवि और 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी। इस मामले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया गया था। उसकी जमानत भी नहीं हो रही थी।

10,000 रुपये का इनाम घोषित

नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से इसी मुकदमे में वांछित आरोपियों अनिल पाल और लालू उर्फ राजपाल को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों ने पीड़िता के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और आरोपी अनुज की जमानत करवाई थी। इसके बाद, इन सभी ने दोबारा पीड़िता का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उच्च अधिकारियों ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में पुलिस पीड़िता को फिर से तलाश कर न्यायालय में पेश कर चुकी है।

Latest News