विज्ञापन

करनाल झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, गाड़ी जलाने की दी धमकी, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा के करनाल में प्रॉपर्टी विवाद के चलते 2 पक्षों के बीच समझौता करवाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो रहा था। जहां पुलिस पहुंची तो एक पक्ष की महिला ने पुलिसकर्मी के घुटनों पर ईंट फेंक कर मार दी। इतना ही नहीं, पुलिस को.

- विज्ञापन -

हरियाणा के करनाल में प्रॉपर्टी विवाद के चलते 2 पक्षों के बीच समझौता करवाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो रहा था। जहां पुलिस पहुंची तो एक पक्ष की महिला ने पुलिसकर्मी के घुटनों पर ईंट फेंक कर मार दी। इतना ही नहीं, पुलिस को धमकी देकर मौके से भागने का प्रयास किया गया और गाली–गलौज भी किया गया।

 

E R V –413 पुलिस टीम को गांव से वापस न जाने पर गाड़ी में आग लगा कर जला देने की धमकी दी गई। पुलिस करनाल के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नेवल में 2 पक्षों के बीच हो रहे संपत्ति विवाद का निपटारा करने पहुंची थी। इस बीच झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

 

जब पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे तो लोग आपस में उलझ रहे थे। लड़ाई–झगड़ा कर रहे थे। जिसे पुलिस ने सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन बात ओर बिगड़ गई, झगड़ा शांत होने की जगह बढ़ गया। पुलिस को हैं के ही किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि गांव में संपति को लेकर विवाद हो रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

गांव नावेल निवासी बलवीर की पत्नी ने SPO रमेश कुमार के ऊपर ईंट से हमला कर दिया। महिला ने ईंट फेंक कर मारी जो सीधा पुलिसकर्मी के घुटने में जा लगी। इसके अलावा ग्रामवासियों ने पुलिस टीम के साथ गली–गलौज की और गाड़ी में आग लगाने की धमकी भी दे डाली।

 

जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कुंजपुरा थाना क्षेत्र पुलिस टीम ने नेवल गांव निवासी बलवीर, उसकी पत्नी, बेटी, बेटे और रामकिशन के खिलाफ उपद्रव और ऑन ड्यूटी पुलिस पर हमला करने के धारा 191(3), 190, 61(2), 351(2), 221, 121(1), 132 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

Latest News