श्री आनंदपुर साहिब: संत समाज एवं दमदमी टकसाल के वर्तमान प्रधान संत बाबा हरनाम सिंह खालसा के विशेष निमंत्रण पर आज श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंथिक एकता सम्मेलन में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में सभी पंथक संगठनों एवं संगत के जयकारों के बीच छह प्रस्ताव पारित किए गए। जिसके तहत 16 मार्च को सुबह 11 बजे पंथक संगठन, संत समाज संगठन, पंथ व पंजाब हितैषी संगत अंतरिम कमेटी के सदस्यों बलदेव सिंह कल्याण, सुखहरप्रीत सिंह रोडे, हरजिंदर कौर चंडीगढ़, सुरजीत सिंह गढ़ी, शेर सिंह मंडवाला व सुरजीत सिंह तुगलवाला को पिछले दिनों सिंह साहबान को बदनाम करने व उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने वाले प्रस्तावों को खारिज करने की अपील करेंगे तथा पंथक बैठक में पारित छह प्रस्तावों की प्रतियां सौंपेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि संगत पहले ही दो आंतरिक सदस्यों के घरों के बाहर धरना दे चुकी है।