पंजाब डेस्क : पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक भीषण झड़प हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, शुक्रवार रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में चाकू घोंपकर 4 छात्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिनमें से एक छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई। बता दें कि आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और वह पंजाब यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग सेकेंड ईयर का छात्र था। घायल छात्रों को इलाज के लिए PGI में भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान एक युवक के घायल होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें युवक के पैर और जांघ पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने झड़प के कारणों की जांच करना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।