हरियाणा के फरीदाबाद जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक आजरौंदा फ्लाईओवर पर जा रहा था कि पीछे से एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर दे मारी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरा।
लेकिन उसके गिरते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ गई और कुचलते हुए निकल गई। हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 43 वर्षीय पंकज शर्मा के रूप में हुई है। पंकज अपनी पत्नी को सेक्टर–29 स्थित साईं एक्सपोर्ट इलाके में छोड़ कर अपने घर डबुआ जा रहा था।
हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बादशाह खान शिव अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।