विज्ञापन

स्कूटी सवार दंपत्ति और उनकी 2 बेटियों को थार ने मारी टक्कर, पिता और छोटी बेटी की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में बेटी का पहला जन्मदिन मनाने जा रही दंपती के साथ हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार परिवार को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। स्कूटी पर दंपती अपनी दो बेटियों के साथ जा रहा था। हादसे में पिता और एक साल की बेटी जिसका जन्मदिन मनाने जा रहे थे की मौत.

हरियाणा के फरीदाबाद में बेटी का पहला जन्मदिन मनाने जा रही दंपती के साथ हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार परिवार को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। स्कूटी पर दंपती अपनी दो बेटियों के साथ जा रहा था।

हादसे में पिता और एक साल की बेटी जिसका जन्मदिन मनाने जा रहे थे की मौत हो गई जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अनियंत्रित हो गई थी थार

थार गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण थार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। नियंत्रण खोने के बाद थार ने जाकर सीधा स्कूटी में टक्कर मार दी। टकराव इतना भीषण था कि स्कूटी पर सवार युवक दयानंद और उसकी 1 वर्षीय बेटी दिशा ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए।

वहीं मृतक दयानंद की पत्नी दिव्या और उनकी बड़ी बेटी भूमि गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे हादसे के बाद घायल अवस्था में पार्क अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मां-बेटी की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। दोनो ही वेंटीलेटर पर हैं।

पुलिस की धीमी कार्रवाई से परिजनों में रोष

परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को थार गाड़ी का नंबर आदी सौंपते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों के सामने हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। परिजनों के अनुसार उन्होंने हादसे की रात को ही थार गाड़ी का नंबर HR12K0007 पुलिस को सौंप दिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

गुस्साए परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि थार चालक की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करने देंगे। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जबकि सेक्टर–12 सेंट्रल थाना SI ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें मामले की सूचना रात को ही मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन परिजनों की और से शिकायत बाद में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जांच–पड़ताल के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News