विज्ञापन

तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को मारी जोरदार टक्कर…CCTV Video में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, बाल-बाल बचा बेटा

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

होशियारपुर : होशियारपुर के मुकेरियां के नजदीक हाजीपुर-मानसर रोड पर देर शाम एक कार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई और इस हादसे में बेटा जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, कार चलाक मौके से फरार हाे गया हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई टिम्मी ने बताया कि मेरी बहन रेखा रानी (35) पत्नी पूरन चंद वासी धमोता तहसील इंदोरा जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) अपनी बेटी गरिमा मेहरा (7) और बेटा रिधम (13) के साथ तलवाड़ा के चिंगड़मां का मेला देखकर देर शाम 8 बजे के करीब ट्राली में सवार होकर घर वापिस आ रहे थे, जब वह मानसर रेलवे फाटक के करीब पहुंचे तो वहां फाटक लगा हुआ था और उनका गांव नजदीक होने के चलते वे वहां से पैदल जाने लगे। जब वह फाटक के दूसरी ओर पहुंचे तो वहां एक कार सवार अपनी कार को मोड़कर वापिस जाने लगा, जिस वजह से कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और 4-5 और लोगों को जख्मी कर वहां से फरार हो गया।

इस हादसे में मेरी बहन रेखा और उसकी बेटी गरिमा गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि बेटे के अलावा 5-6 लोग भी जख्मी हो गए। लोगों की मदद से उन्हें मुकेरियां के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मेरी बहन रेखा और भांजी गरिमा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं कार सवार मौके से फरार हो गया और उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतिका अपने पीछे एक बेटा और पति काे छोड़ गई हैं।

Latest News