विज्ञापन

Nangloi में मकान में लगी आग से बचने के लिए 6 लोग दूसरी मंजिल से कूदे

नई दिल्ली : दिल्ली के Nangloi में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीएफएस ने एक बयान में बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली : दिल्ली के Nangloi में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में लगी आग से बचने के लिए छह लोग उसकी दूसरी मंजिल से कूद गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। डीएफएस ने एक बयान में बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में सोमवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की।

दमकल की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट, जनता मार्केट से रात नौ बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। बयान में कहा गया है कि दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, दमकलर्किमयों के पहुंचने से पहले दूसरी मंजिल पर फंसे छह निवासियों के पास अपनी जान बचाने के लिए कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है। सभी को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News