Bahraich : बहराइच के विशेश्वरगंज थानांतर्गत मान नगर तिराहे के निकट शुक्रवार रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बढ़नी भुलईया गांव निवासी सरोज वर्मा (21), दीपक यादव (20), अपने साथियों वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान (19) व महेश चौहान (22) के साथ शुक्रवार शाम एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए निकले थे। पुलिस के मुताबिक देर शाम मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी को घटनास्थल के नजदीक स्थित श्रवस्ती जिले के इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महेश चौहान की हालत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।